रायपुर, 21 मई . रायपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे बड़ा हादसा हो गया. बिलासपुर से रायपुर स्टेशन की तरफ आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यह हादसा रायपुर के चुनाभट्टी के पास हुआ है. हादसे के बाद ट्रेनों को प्लेटफार्म पांच और छह से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है.
रेलवे के अधिकारियाें ने बताया कि बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी के दो रैक रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जहां रैक को पटरी पर लाने का काम किया गया. पीक आवर में हुई घटना के बाद स्टेशन के प्लेटफार्म एक, दो और तीन पर आने वाली ट्रेनों को चार, पांच और छह प्लेटफार्म से डायवर्ट कर निकाला जा रहा है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत पर टैरिफ़ और बढ़ाएंगे'
ˈपत्नी झगड़ा करके मायके चली गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
Adivi Sesh की फिल्म 'G2' का नया रिलीज़ डेट और कास्ट में शामिल हुए Wamiqa Gabbi और Emraan Hashmi
ˈAyushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
ˈमेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी