बसीरहाट, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के सुंदरबन इलाके के चैतल-मालंचा पुल के गिरने को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दावा किया गया था कि बसीरहाट के मिनाखां ब्लॉक में विद्यासागर नदी पर बना यह पुल अचानक ढह गया है। वीडियो सामने आते ही लोग भ्रमित हो गए और परिजनों को फोन करके एक दूसरेे की जानकारी प्राप्त करने लगे कई स्थानीय निवासी वास्तविक स्थिति जानने के लिए मौके पर भी पहुंचने लगे।
दरअसल, यह आठ सेकंड का वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था। वीडियो में दिखाया गया कि पुल नदी में अचानक से भरभराते हुए गिर रहा है और लोग किनारे से यह दृश्य देख रहे हैं। वीडियो पर लिखा गया था कि अभी-अभी मालंचा ब्रिज गिरा जिसके चलते भ्रम और तेजी से फैल गया।
प्रशासनिक जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि पुल पूरी तरह से सुरक्षित और सामान्य स्थिति में है। यह घटना हाल में वायरल हुए एक अन्य फर्जी वीडियो की याद दिलाती है, जिसमें दावा किया गया था कि बारासात के कदम्बगाछी इलाके के एक मदरसे में रॉयल बंगाल टाइगर घुस आया है वह वीडियो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था।
स्थानीय लोगों ने इस तरह की फर्जी सूचनाओं को बेहद गंभीर और गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस प्रकार के वीडियो जनमानस में अनावश्यक डर और अफवाह फैलाते हैं, जिससे सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर तनाव उत्पन्न होता है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
भगवान गणेश किम कृपा से आज इन राशियों का करियर और कारोबार पकड़ेगा रफ़्तार, जाने किन राशियों को मिलेगा अपार धनलाभ और प्रमोशन
आज का मकर राशिफल, 6 अगस्त 2025 : धन में होगी वृद्धि, परिवार में आएंगी खुशियां
आज का धनु राशिफल, 6 अगस्त 2025 : आज पारिवारिक जीवन में शांति और प्रेम बना रहेगा
आज का वृश्चिक राशिफल, 6 अगस्त 2025 : रिश्तों में ताजगी आएगी, सेहत कर सकती है परेशान
आज का तुला राशिफल, 6 अगस्त 2025 : करियर में सफलता मिलने की संभावना है, मां से मतभेद हो सकता है