New Delhi, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian ओलंपिक संघ (आईओए) ने Monday को दिल्ली के ताज मन सिंह होटल में 2024 पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतने वाले Indian खिलाड़ियों का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया. इस कार्यक्रम में आईओए की अध्यक्ष डॉ पी.टी. उषा, युवा एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, प्रायोजक और खेल जगत की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं.
समारोह में भारत के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पेरिस 2024 ओलिंपिक में देश का नाम गर्व के साथ रोशन किया. इस बार भारत ने ओलिंपिक में कुल छह पदक जीते, जिनमें एक रजत और पांच कांस्य रहा.
जैवलिन थ्रो में नेराज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक की सफलता को दोहराते हुए रजत पदक जीता, जबकि निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिश्रित टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ दो कांस्य पदक अपने नाम किए. शूटर स्वप्निल कुसेले ने पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक हासिल किया. युवा पहलवान अमन सेहरावत ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में कांस्य पदक जीतकर भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेताओं में अपना नाम दर्ज किया. वहीं, Indian पुरुष हॉकी टीम ने तीसरे स्थान के मैच में स्पेन को 2–1 से हराकर कांस्य पदक जीतकर लौट आई.
समारोह में आईओए ने सभी पदक विजेताओं और उनके कोचों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. नेराज चोपड़ा को ₹75 लाख, मनु भाकर को ₹50 लाख और ₹37.5 लाख, सरबजोत सिंह को ₹37.5 लाख, स्वप्निल कुसेले और अमन सेहरावत को ₹50 लाख, जबकि पुरुष हॉकी टीम को मुख्य खिलाड़ी ₹10 लाख और रिजर्व खिलाड़ी ₹5 लाख प्रदान किए गए. उनके कोचों डॉ क्लॉस एरिच बार्टोनीत्ज, जसपाल राणा, अभिषेक राणा, दीपाली देशपांडे, अली शाबानोव और क्रेग फुल्टन को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
डॉ पी.टी. उषा ने कहा, “मैं अपने सभी पदक विजेताओं को दिल से बधाई देती हूं. आपकी उपलब्धियों ने देश को अपार गर्व और खुशी दी है. आप Indian युवा की समर्पण, धैर्य और असीम संभावनाओं के प्रतीक हैं. जिन्होंने पदक नहीं जीते, उनके प्रयास और साहस भी हमें प्रेरित करते हैं.”
कार्यक्रम का समापन आईओए के सीईओ रघुराम अय्यर ने किया और उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों, खेल महासंघों, प्रायोजकों और Indian जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार
14 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : व्यापारियों को होगा तगड़ा मुनाफा, सेहत का मिलेगा साथ
चार साल से लंबित बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के हस्तक्षेप से फाइल आगे बढ़ी
Rubicon Research IPO GMP पहुंचा उच्चतम स्तर पर, मिला 109 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स और लिस्टिंग डेट