– प्रदेश में अगले 3 दिन तक बूंदाबांदी के आसार
भोपाल, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में मानसून की विदाई से पहले बारिश का सिलसिला जारी है. आज sunday को भी कई जिलों में पानी गिरने की संभावना है. प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से बारिश हो रही है. हालांकि प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है. बाकी के जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून के लौटने की संभावना है. इससे पहले कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर बना रहेगा. अगले 3 दिन बूंदाबांदी होने का अनुमान है. एक सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहा तो तेज बारिश के आसार भी हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव है. इस वजह से बारिश की गतिविधियां जारी है. Saturday को भी प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर रहा. भोपाल में तेज बारिश हुई. वहीं, इंदौर, बैतूल, दतिया, छतरपुर के खजुराहो, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, देवास, आगर-मालवा में भी हल्की बारिश हुई. sunday को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार, अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो मानसून की वापसी के लिए अभी परिस्थिति अनुकूल नहीं है, लेकिन 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदाई ले लेगा. इस बार गुना में सबसे ज्यादा पानी गिरा है, यहां 65.6 इंच बारिश दर्ज हुई. जबकि शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले जिलों में शामिल हैं. शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच बारिश दर्ज की गई.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
यूपी में बारिश का अलर्ट! अगले 4-5 दिन मौसम लेगा करवट, जानें किन जिलों में होगी बारिश
बड़प्पन दिखाया तो जगह छीन ली! रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर मोहम्मद कैफ का बसीसीआई पर हमला
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए` इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान
हत्या, अपहरण और लूट राजद शासन की असली पहचान : नित्यानंद राय
एमएलएस इतिहास में 40 गोल और असिस्ट करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने लियोनल मेस्सी