लंदन, 5 मई . प्रीमियर लीग 2024-25 के एक अहम मुकाबले में चेल्सी ने रविवार को चैंपियन लिवरपूल को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग क्वालिफिकेशन की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा. चेल्सी के लिए एनजो फर्नांडीज, कोल पाल्मर और एक आत्मघाती गोल स्कोरिंग में शामिल रहे.
शुरुआत से ही हावी रही चेल्सी
मैच की शुरुआत से ही चेल्सी ने आक्रामक खेल दिखाया और तीसरे मिनट में ही बढ़त बना ली. कोल पाल्मर के पास पर नेटो ने गेंद एनजो फर्नांडीज को दी, जिन्होंने गेंद को नेट में पहुंचाकर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी.
क्वांसाह का आत्मघाती गोल और पाल्मर की वापसी
दूसरा गोल भी पाल्मर की चालाकी से आया, जब उनकी एक क्रॉस को क्लीयर करने की कोशिश में लिवरपूल डिफेंडर जारेल क्वांसाह ने अपने ही गोल में बॉल डाल दी. मैच के अंतिम पलों में पाल्मर ने पेनल्टी के जरिए अपना पहला गोल जनवरी के बाद किया. यह पेनल्टी क्वांसाह द्वारा मोइसेस कैइसेडो को गिराने के बाद मिली.
वैन डाइक ने की कोशिश, लेकिन देर हो चुकी थी
84वें मिनट में वर्जिल वैन डाइक ने कॉर्नर पर गोल कर लिवरपूल को एकमात्र संजीवनी दी, लेकिन टीम इस बढ़त को पाट नहीं सकी.
चेल्सी पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर
एंजो मारेस्का की कोचिंग में चेल्सी अब 63 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और चौथे स्थान पर मौजूद न्यूकैसल से केवल गोलों के आधार पर पीछे है. दोनों टीमें तीसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से केवल एक अंक पीछे हैं, जबकि तीन मुकाबले शेष हैं.
—————
दुबे
You may also like
'आपरेशन सिंदूर के समर्थन में बोले डॉ सरमा- नया भारत जानता है दुश्मन को कैसे जवाब देना है
गुवाहाटी स्टेशन पर महिला से 20 हजार डब्ल्यूवाई टैबलेट जब्त
ऑपरेशन सिंदूर : प्रियंका गांधी, मायावती और अखिलेश यादव ने सेना के शौर्य की तारीफ की
UP के इन जिलों में भारी बारिश और धुंध का अलर्ट जारी! जानें पूरी मौसम रिपोर्ट ˠ
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी