सिरसा, 6 मई . स्थानीय पुलिस ने करीब साढ़े चार लाख रुपये साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. सिरसा के साइबर थाना प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि टेलीग्राम एप से जोडक़र टॉस्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर जिला की एक महिला से 4 लाख 48 हजार 940 रुपए की साइबर ठगी करने पर मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुराग जुटाते हुए ठग रवि कुमार व संदीप निवासी बीकानेर, राजस्थान को काबू कर लिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि सिरसा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 24 अप्रैल 2025 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलीग्राम एप से जुडक़र घर बैठे-बैठे लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हो . इसके लिए आपको कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा, जैसे ही टॉस्क पूरा होगा आपके खाते में पैसे आ जाएंगे. कुछ समय बाद मेरे मोबाइल नंबर पर एक टेलीग्राम लिंक आया जैसे ही मैने लिंक को क्लिक किया तो उसमें टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन चल रहा था.
मैने लालच में आकर 4 लाख 48 हजार 940 रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलीग्राम एप पूरी बंद हो गया और वह ठगी का शिकार हो गई. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
जाति आधारित जनगणना के लिए कांग्रेस की तीन मांगें, आरक्षण में 50% की सीमा हटाने की अपील
महिला पैनल ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर पहलगाम हमले की पीड़िता की पत्नी का समर्थन किया
मध्य प्रदेश : मेरिट लिस्ट से लेकर मिशन तक, होनहार छात्रों के सुनहरे सपने
भारत का अनोखा ऐप 'गुनगुनालो' लॉन्च, संगीतकारों ने बताया क्या है खास
नोएडा से पांच साल पहले लापता मां-बेटी जोधपुर से बरामद, ओटीपी ने खोला राज