Next Story
Newszop

पाकिस्तान के साथ इजराइल जैसा पेश आए भारत

Send Push

बलिया, 24 अप्रैल . जम्मू व कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछ कर हिन्दुओं की बर्बर हत्या के खिलाफ बलिया में गुरुवार देरशाम आक्रोश मार्च निकाला गया. राष्ट्रीय एकता मंच के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाल कर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका.

राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले शहर के टीडी कालेज चौराहे से शहीद पार्क चौक तक आक्रोश मार्च में हाथों में तख्तीयां लिए लोग चल रहे थे. पहलगाम हमले के लिए लोगों ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जैसे ही लोग शहीद पार्क पहुंचे पाकिस्तान के पुतले को आग लगा दी. पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखा. लोगों ने पाकिस्तान के पुतले पर जूते चप्पल भी बरसाए. राष्ट्रीय एकता मंच के संरक्षक अरविंद शुक्ला ने कहा कि देश के लोग गुस्से में हैं. प्रधानमंत्री मोदी को देश का मूड समझते हुए पाकिस्तान का इलाज करना चाहिए. इजराइल जैसे भारत को भी पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तीन ही दवाई है. गोली बम और मिसाइल. वहीं, राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष करूणानिधि तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला कर उसे सबक सिखाये जाने की जरुरत है. इस दौरान हरेंद्र मिश्र, विनोद तिवारी, सोनी तिवारी, अवनीश शुक्ल, रत्नाकर राय, श्याम नारायण तिवारी, अनिल पाण्डेय, टुनटुन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रजनीकांत सिंह, पिंटू चौबे आदि थे.

—————

/ नीतू तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now