नई दिल्ली, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के करनाल से संसद भवन का भ्रमण करने आए स्कूली छात्रों से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों का यह दल करनाल के इंद्री खंड के भोजी खालसा गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का था, जो शैक्षणिक भ्रमण के तहत यहां पहुंचा था।
मनोहर लाल ने इस मुलाकात की जानकारी एक्स पर साझा की है। उन्होंने लिखा कि करनाल के भोजी खालसा गांव से आए विद्यार्थियों से मिलकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया। इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राएं विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास और नागरिक चेतना को विकसित करती हैं, बल्कि उन्हें संसदीय कार्यप्रणाली और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नजदीक से देखने-समझने का भी अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे अनुभव उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और उन्हें देश के जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम, पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने किया स्वदेशी आर्टिलरी गोले का सटीक परीक्षण
70 साल केˈ चाचा ने कर दिया कमाल, सड़क पर जवान लड़की को पटाया और कैमरे के सामने ही कर दिया ये हाल
मनसा देवी मंदिर भगदड़: सीएम धामी बोले- मृतकों के परिवार को दी जाएगी 2 लाख रुपये सहायता राशि
हरिद्वार भगदड़: एक अफवाह ने ली 6 लोगों की जान, कैसे मचा मनसा देवी मंदिर में हड़कंप?
नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए बेहतरीन रोमांटिक फिल्में