नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े अंतरराज्यीय हथियार और नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी गिरोह को ध्वस्त किया है। इस ऑपरेशन में गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 10 सेमी ऑटोमाटिक पिस्टल, 68 जिंदा कारतूस, 4,10,000 रुपये के नकली नोट और तीन कारें बरामद की हैं।
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियार और बिहार से नकली नोट की आपूर्ति करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश किया। 6 जुलाई को मिली सूचना के आधार पर मथुरा के रवि ठाकुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पांच पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए। रवि की निशानदेही पर गुरुग्राम से योगेश फोगाट, सोनीपत से कुलदीप उर्फ छोटू, मथुरा से मीरा और फिरोजाबाद से सरगना समसु खान उर्फ रेहान को दबोचा गया। समसु के पास से तीन पिस्टल, 18 कारतूस और 4,10,000 रुपये के नकली नोट मिले।
डीसीपी के अनुसार यह गिरोह सोशल मीडिया पर कोडेड संदेशों के जरिए मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में वितरित करता था। प्रत्येक तस्कर प्रति हथियार पर कमीशन कमाता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
Samsaptak Yog 2025: 28 जुलाई से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, न्यायधीश शनि बनाएंगे विशेष योग
खाने को बार-बार गर्म करना पड़ेगा सेहत पर भारी, हो सकता है कैंसर
तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, '8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें'
मंथली एक्सपायरी वीक में शेयर बाज़ार में मच सकती है हलचल, ये दो स्टॉक दे सकते हैं मुनाफा : राजेश पालविया की राय
Video: IGL की गैस पाइपलाइन में दौड़ा करंट, 16 सेकंड चक चिपकी रही मासूम, फिर ऐसे बची जान, देखें वीडियो