नैनीताल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल के द्वारा शुक्रवार को तल्लीताल स्थित पार्टी कार्यालय में लौह महिला-भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
गोष्ठी की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने की. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में हरित क्रांति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश बनाकर उसकी स्वतंत्रता दिलाने और शिमला समझौते जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारत को विश्व मंच पर मजबूत पहचान दिलाई. उन्होंने कहा कि आज “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर राष्ट्र लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भी नमन करता है, जिन्होंने देश के 562 रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की नींव रखी.
अनुपम कबड्वाल ने कहा कि देश के इतिहास में इन दोनों महान विभूतियों का योगदान अविस्मरणीय रहेगा. कार्यक्रम में मोहन कांडपाल, प्रेम शर्मा, दिनेश कर्नाटक, सुभाष कुमार, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्या, ललित सिंह बोरा, पियूष जोशी, सुनीता आर्या, देवकी, गौरव कुमार, कनक साह, राजेंद्र मनराल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like

उमर खालिद की सुप्रीम कोर्ट में दलील- भाषण में की थी गांधीवादी सिद्धांतों की बात

बिहार के 4 दिन के मुख्यमंत्री! श्रीकृष्ण सिन्हा से नीतीश कुमार तक... कौन कितने दिन तक CM रहा, देखें यहां

पेट डे कॉम्टीशन में कुत्ता, बिल्ली, पक्षी लेकर स्कूल पहुंचे छात्र, यह बच्चा लाया पालतू हाथी, मासूमियत पर हंस पड़े टीचर्स

बिहार चुनाव के बीच शिवहर में पुलिस का बड़ा एक्शन, अब तक 213 लोग गिरफ्तार, 88 लाख से अधिक कैश जब्त!

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप अनंत सिंह पर, चुनावी रंजिश की ये है कहानी





