– गिंटौतस पालुक्सास के इस्तीफे के बाद मिली जिम्मेदारी
विलनियस, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । लिथुआनिया के राष्ट्रपति गिटानस नौसेदा ने प्रधानमंत्री गिंटौटस पलुक्कास के इस्तीफे के बाद सोमवार को वित्त मंत्री रिमंतास सादजियस को नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
प्रधानमंत्री ने औपचारिक रूप से अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने घोषणा की थी कि अपनी साली की कंपनी के साथ अपने व्यावसायिक संबंधों को लेकर दबाव के बीच वह पद छोड़ देंगे।
नौसेदा ने अपने कार्यालय द्वारा प्रकाशित एक आदेश में कहा, मैं रिमंतास सादज़ियस को नई सरकार के गठन तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने का निर्देश देता हूं।
64 वर्षीय सादजियस पिछले साल दिसंबर से लिथुआनिया के वित्त मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे दो बार इस पद पर रह चुके हैं- पहली बार 2007 से 2008 और फिर 2012 से 2016 तक। इसके अतिरिक्त, वे 2016 से 2025 तक यूरोपीय लेखा न्यायालय के सदस्य भी रहे हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पालुक्सास की पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स इस सप्ताह के अंत तक नए स्थायी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है। हालांकि, किसी भी नए प्रधानमंत्री को संसद में बहुमत साबित करना होगा, जो फिलहाल एक जटिल प्रक्रिया हो सकती है। सोशल डेमोक्रेट्स के पास अकेले बहुमत नहीं है और उन्हें फॉर लिथुआनिया (सेंटर-लेफ्ट) और नेमुनास डॉन (लोकप्रियतावादी) जैसे गठबंधन सहयोगियों का समर्थन हासिल करना होगा, जो अक्सर आपस में मतभेद रखते हैं।
लिथुआनियाई संसद फिलहाल ग्रीष्मकालीन अवकाश पर है और उसका अगला सत्र 10 सितंबर को निर्धारित है। उसी दिन नए प्रधानमंत्री के नाम पर संसद की मुहर लग सकती है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Love Rashifal : आज किन राशियों को मिलेगी प्यार की सौगात और किन्हें रिश्ता टूटने का दर्द ? एक क्लिक में जानिए अपनी लव लाइफ का हाल
तेंदुलकर बोले- सिराज को वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वह हकदार हैं और 'बुमराह के बिना भारत की जीत महज संयोग'
मंडोर एक्सप्रेस में सुरक्षा पर सवाल, जयपुर के पास चोरी की सनसनीखेज वारदात
खेल मंत्रालय ने बदली सार्वजनिक प्राधिकरण की परिभाषा! आरटीआई के दायरे से बाहर हुआ बीसीसीआई
Aaj Ka Panchang 7 August 2025: त्रयोदशी पर बन रहे हैं विशेष योग, जानिए पूजा-पाठ का शुभ मुहूर्त और राहुकाल की पूरी जानकारी