देहरादून, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttarakhand के पूर्व Chief Minister और Maharashtra के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को दरबार साहिब में माथा टेका. उन्होंने दरबार साहिब के सज्जादे गद्दीनशीन महंत देवेन्द्र दास महाराज से शिष्टाचार भेंट की व उनका आशीर्वाद लिया.
गुरुवार को दरबार साहिब पहुंचने पर परंपरागत तरीके से पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत किया गया. कोश्यारी ने एसजीआरआर ग्रुप के तहत संचालित महंत इन्दिरेश अस्पताल, गुरु राम राय विश्वविद्यालय, एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज और एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों की उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर संस्थान समाज की सेवा में अद्वितीय योगदान दे रहे हैं. महंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी जनमानस के बीच लोकप्रिय नेता हैं. राजनीतिक मामलों में उनकी गहरी समझ है. उनका विजन ही उनकी गहरी सोच का परिचायक है.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा