– जिले की सीमाओं पर बारीकी से हो रही है जाँच, शहर सहित संपूर्ण जिले में संयुक्त दल लगातार कर रहे हैं भ्रमण
ग्वालियर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर में उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर आंदोलन की चेतावनी के बीच बुधवार को शहर का माहौल पूरी तरह शांत रहा. लोगों ने अपनी दुकानें और रोजमर्रा की गतिविधियां भी सामान्य रूप से चली. एहतियात के तौर पर आज सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखे गए. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो अलग-अलग इलाकों में निगरानी रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए आईटी और क्राइम ब्रांच की टीमें भी एक्टिव हैं.
दरअसल, मप्र उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के वकील अनिल मिश्रा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ पिछले दिनों सोशल मीडिया पर टिप्पणी भी की. इसके खिलाफ दलित संगठनों ने 15 अक्टूबर को ग्वालियर में कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी. वहीं, सवर्ण समाज के संगठनों ने भी 15 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन करने की बात कही थी. गत एक सप्ताह से दो वर्गों के बीच चल रहे विवाद के बाद जिले में धारा 163 लगाई दी गई थी.
बुधवार को एहतियातन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान और वरिष्ठ Superintendent of Police धर्मवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सुबह 5:00 बजे से ही मैदान में पहुंच गए थे. इसके अलावा जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त दल अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं. जिले की सीमाओं पर वाहनों की बारीकी से जाँच की जा रही है. एहतियातन ग्वालियर जिले की सीमाओं सहित सम्पूर्ण जिले में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कानून -व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चप्पे -चप्पे पर नज़र रखी जा रही है. बीते दिनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई अफवाह व भ्रामक खबरों को ध्यान में रखकर एहतियातन सुरक्षा के यह इंतजाम किए गए हैं.
ग्वालियर शहर सहित संपूर्ण जिले में शांति, सदभाव, सामाजिक समरसता एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग देने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी जिलेवासियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है. उन्होंने विभिन्न सामुदायिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यवसायिक संगठनों, शांति समिति के सदस्यगणों एवं प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रति विशेष रूप से आभार जताया है. साथ ही विश्वास व्यक्त किया है कि सभी जिलेवासी आगे भी अपने जिले में शांति, सदभाव व सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिये एकजुट बने रहेंगे.
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर 15 अक्टूबर को ग्वालियर में कथित प्रदर्शन संबंधी अफवाहें व भ्रामक खबरें सामने आने के बाद एहतियातन ग्वालियर जिले की सीमाओं सहित सम्पूर्ण जिले में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कानून -व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दिन जिले भर में चप्पे -चप्पे पर नज़र रखी गई. कलेक्टर एवं वरिष्ठ Superintendent of Police ने स्पष्ट किया है कि यह सुरक्षा व्यवस्था यथावत रहेगी.
बुधवार को सभी संगठनों के सहयोग एवं जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा किए गए पुख्ता सुरक्षा इंतजामों की बदौलत जिले भर में पूरी तरह शांति, अमन चैन व सोहार्दपूर्ण वातावरण कायम रहा. जिलेवासी हर दिन की तरह अपने नित्य प्रत्य के कामों में संलग्न रहे. ग्वालियर शहर सहित जिले के सभी कस्बों में आम दिनों की तरह बाजार व दुकानें खुली रहीं और लोगों ने जमकर खरीददारी भी की.
संभाग आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी, कलेकटर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ Superintendent of Police धर्मवीर सिंह ने प्रात:काल से ही हर गतिविधि पर नजर रखी. एहतियातन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान और वरिष्ठ Superintendent of Police धर्मवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सुबह 5 बजे से ही मैदान में पहुंच गए. साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त दल अपने – अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया. जिले की सीमाओं पर वाहनों की बारीकी से जाँच भी की गई.
ग्वालियर के वरिष्ठ Superintendent of Police धर्मवीर सिंह ने बताया कि शहर सहित संपूर्ण जिले में बुधवार पूरी तरह शांति, अमन चैन व सोहार्दपूर्ण वातावरण है. लोग अपने नित्य प्रत्य के कामों एवं दीपावली त्यौहार की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने ग्वालियर के लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी बात को लेकर कोई पोस्ट या वीडियो अपलोड न करें. इसके बाद भी यदि कोई ऐसा करता है तो मामला दर्ज किया जाएगा. पूरे ग्वालियर में पुलिस अपनी तैयारी से अलर्ट है. माहौल बिगाड़ने की कोशिश तो दूर की बात है सोचने वाले को भी नहीं छोड़ा जाएगा.
उन्होंने बताया कि शहर की शांति भंग करने, समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले अकाउंट की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है. जांच के बाद पुलिस की साइबर सेल ने 55 सोशल मीडिया अकाउंट चिंहित कर उन्हें नोटिस जारी किए हैं. इन अकाउंट होल्डर ने वैमनस्यता फैलाने वाली पोस्ट शेयर की थी. साथ ही 500 से अधिक भड़काऊ पोस्ट हटवाई गई हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें सामने आने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ पिछले दिनों लगातार बैठकें की गई हैं. इन बैठकों में सभी संगठनों ने एक सुर में स्पष्ट किया है कि 15 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है. हम सब आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए एकजुट हैं. कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिले में शांति व सद्भाव बनाए रखने में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहरीला पदार्थ, एमवाय अस्पताल में भर्ती
आईएमएफ का वृद्धि अनुमान बढ़ाना भारत की आर्थिक मजबूती का प्रमाणः पीयूष गोयल
मप्रः भोपाल एम्स से चोरी खून के मामले में बड़ा खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
हाथी का 'हाईवे जाम'! सड़क पर अचानक आया जंगली हाथी, डर से गाड़ी छोड़ भागे लोग