अगली ख़बर
Newszop

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलाें में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर हाेगी सीधी भर्ती , आवेदन सात अक्टूबर से

Send Push

रायपुर 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य सरकार ने स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी और इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के रिक्त पद शामिल हैं.

Chhattisgarh सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने यह आदेश 3 अक्टूबर काे जारी किया है जिसकी जानकारी Saturday की

देर रात जनसंपर्क विभाग भाग द्वारा दी गई.

स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 07 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आवेदन जमा किए जा सकते है. इस संबंध में शैक्षणिक अर्हताएँ, आयु सीमा, आरक्षण, चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र का प्रारूप आदि की जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in पर संपर्क किया जा सकता है.

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालयों में जमा करना होगा. आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 07 अक्टूबर 2025 तथा अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें