भीलवाड़ा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद शनिवार तड़के भीलवाड़ा शहर के गायत्री नगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब चार बजे गिरी बिजली से एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गृहस्वामी सुरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सुरेश शर्मा अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। तड़के पानी पीने के लिए उठते ही अचानक तेज गर्जना के साथ उनके मकान पर बिजली गिर गई। जोरदार धमाके से पूरा मकान हिल उठा। हादसे में मकान की एक दीवार गिर गई, कई दीवारों में दरारें आ गईं और गेट सहित घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। सुरेश शर्मा झुलस गए, जबकि उनकी पत्नी सुरक्षित बच गईं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की मदद के लिए एकत्रित हो गए। सुरेश शर्मा को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है। तेज धमाके की गूंज से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है। विशेषज्ञों ने लोगों से बरसात और गर्जन-तर्जन के समय सावधानी बरतने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like
राष्ट्रीय राजमार्ग लिंक रोड निर्माण में तालाब से अवैध खनन के खिलाफ याचिका पर कम्पनी को नोटिस
फ्लैश बाढ़ प्रभावित तवी आइलैंड के दौरे पर पहुंचे अजय कुमार सढोत्रा, भाजपा पर साधा निशाना
बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बनी विधायक पहुंचे दुग्गनी, 38 परिवारों को दी त्वरित राहत
डिवाइडर तोड़कर 40 फीट दूर दुकान में घुसा कार
औषधीय पादक बोर्ड के चेयरमेन विकास मरकाम ने किया पौधारोपण का औचक निरीक्षण