–बेसिक शिक्षा के चार अधिकारियों को आदेश का पालन करने या अवमानना कार्यवाही के लिए हाजिर होने का निर्देश
प्रयागराज, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर कमेटी गठित कर फैसला लेने के आदेश का पूरी तरह से पालन करने या 11 सितम्बर को हाजिर होने का बेसिक शिक्षा से सम्बंधित चार अधिकारियों को निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने वाराणसी के विवेकानंद की अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने कंचन वर्मा महानिदेशक स्कूली शिक्षा-प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्र शिक्षा, प्रताप सिंह बघेल डायरेक्टर बेसिक शिक्षा, सुरेन्द्र कुमार तिवारी, सचिव बेसिक शिक्षा बोर्ड व दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उप्र को आदेश का अनुपालन कर हलफनामा दाखिल करने या अगली तिथि पर अवमानना कार्यवाही शुरू करने के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है।
याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर विचार कर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार को एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया था और कहा था कि कमेटी तीन माह में विचार कर निर्णय ले। इस आदेश की जानकारी दी गई किंतु अभी तक आदेश का पालन नहीं किया गया है। जिस पर यह अवमानना याचिका दायर की गई है।
इससे पहले कोर्ट ने विपक्षियों से जानकारी मांगी थी। हलफनामा दाखिल कर एक माह का अतिरिक्त समय मांगा गया। जिस पर कोर्ट ने आदेश का पालन कर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है और कहा है कि यदि पालन नहीं किया तो सभी हाजिर हो।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
जब बस में सफर कर रहा था मुर्गा, कंडक्टर ने काट दिया 30 रुपए का टिकट, देखें फिर क्या हुआ
दुनिया का सबसे महंगा पर्स लेकर घूमती हैं नीता अंबानी, सांप की स्किन से होता है तैयार, जानें कीमत
मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया माथा
गोवा: मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई का किया स्वागत
Ashok Gehlot ने अब भजनलाल सरकार पर लगा दिया है इस योजना को खत्म करने के प्रयास का आरोप, बोल दी ये बात