धमतरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क किनारे धमेला में नवजात कन्या शिशु को रखकर कोई चला गया। खेत जा रहे मजदूरों की नजर जब इस शिशु पर पड़ी, तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस में दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से नवजात शिशु को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल नवजात स्वस्थ है। नवजात शिशु किसका है और कौन रखकर गया है, इसकी जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
मगरलोड थाना अंतर्गत करेलीबड़ी पुलिस चौकी के ग्राम भेंड्री में खेत जा रहे मजदूरों को सड़क किनारे लाल रंग के एक धमेला में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। तब ग्रामीणों ने धमेला को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी चौकी प्रभारी को तत्काल दिए। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पर निकली करेलीबड़ी चौकी प्रभारी व टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने प्राथमिकता देते हुए गांव की मितानिन को बुलाया। मितानिन ने मौके पर पहुंचकर शिशु की स्थिति की जांच की। तत्पश्चात पुलिस और मितानिन की मदद से बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद नवजात को बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल धमतरी के एसएनसीयू में भर्ती करने के लिए रेफर किया। अस्पताल की टीम ने एंबुलेंस से बच्चे को जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया, जहां उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है। इधर करेलीबड़ी पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर यह कन्या शिशु किसका है और किसने फेंकी है। ग्रामीण व मुखबिर के माध्यम से पता कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
बरेली में अनोखे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, पत्नी का किया जाता था इस्तेमाल
पिता-पुत्र ने नदी में मिली तिजोरी लौटाई, ईमानदारी की मिसाल
मिथुन राशि वाले सावधान! आज 11 सितंबर को किस्मत देगी बड़ा सरप्राइज, लेकिन ये गलती मत करना
सिंह राशि वालों के लिए 11 सितंबर 2025: क्या आज पूरी होगी आपकी कोई बड़ी इच्छा? पढ़ें पूरा राशिफल
भारत ने यूएई को रौंदा, एशिया कप टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज