फरीदाबाद, 25 अप्रैल . डुप्लीकेट सिम के माध्यम से खाता से पांच लाख रूपये निकाल ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में चिरसी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 19 जून 2024 को अचानक उसकी सिम बंद हो गई और उसने 22 जून को नई सिम निकलवाई. इसके बाद जब वह बैंक में पैसे निकलवाने गया तो उसे बताया गया कि उसके खाता में कोई पैसा नही है. बैंक मैनेजर ने उसे जानकारी दी कि उसके खाता से 20 से 22 जून के बीच चार लाख 49 हजार 999 रुपए यूपीआई के माध्यम से विभिन्न खाता में भेजे गये है. जिसकी शिकायत पर संबंधित धाराओं में साइबर थाना बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया. साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए असलम वासी शामली उ.प्र. को शामली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी टाइल मिस्त्री का काम करता है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है और इसने अपना खाता ठगों को दे रखा था. जिसके खाता में ठगी के तीन लाख 40 हजार रूपए आये थे. अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को आज अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे से मिले सुरिंदर चौधरी, जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा पर हुए आश्वस्त
इस लड़की की शादी 035 तक नहीं होगी! वजह जानकर आप भी कहेंगे – वाह ⤙
शादी हुई फिर सुहागरात मनाने रूम में पहुंचा दूल्हा तो कमरे में जाते ही टूट गए सारे अरमान। आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए ⤙
CCTV Camera: अब चोर कभी नहीं भटकेंगे घर के आस-पास, बस लगा दें ये छोटू CCTV कैमरा, यहां जानिए उसकी प्राइस ⤙
तमिल फिल्म वरुणन का ओटीटी प्रीमियर: जानें कब और कैसे देखें