हमीरपुर 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार को घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
मुस्करा कस्बा थाना क्षेत्र के ऐंझी गांव निवासी रामपाल राजपूत ने बताया कि उनका इकलौता बेटा संदीप 30 वर्ष अपने घर के बगल में दयाशंकर अनुरागी की छत पर से कोई सामान उठाने गया था। तभी छत के ऊपर से निकली 11000 हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आ गया। जिसके चलते वह करंट लगने से झुलस गया। पड़ोसियों की मदद से उसे सीएचसी मुस्करा लाए। जहां डॉ मनोज कुशवाहा ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि संदीप उनका इकलौता चिराग था। संदीप अपने पीछे मां, पत्नी और ढाई वर्ष के छोटे बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया है। संदीप की एक मानसिक विक्षिप्त बहन भी है। इन सभी का भार संदीप के कंधों पर था। वह खेती किसानी एवं मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।
परिजनों ने विद्युत विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को हटाने के संबंध में कई बार विद्युत विभाग को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया। लेकिन विद्युत विभाग के किसी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। जिसका खामियाजा आज संदीप की मौत से पूरे परिवार को भुगतना पड़ा है। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मददˏ
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने अमेरिका में बुकिंग में मचाई धूम
हिंदी फिल्मों की वापसी: बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई लहर
'शरद और उद्धव की पार्टी लगातार भाजपा के संपर्क में', केसी त्यागी ने किया महाराष्ट्र में उलटफेर का दावा
डीपीएल 2025: मजबूत टीम के साथ चार अगस्त से सीजन की शुरुआत करेगी पुरानी दिल्ली 6