उदयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयड़ नदी में रविवार रात बहे युवक का शव सोमवार को बचाव दल ने निकाला। मरने वाले की पहचान 26 वर्षीय युवक शेरू खान के रूप में हुई है। शेरू नदी किनारे मछली पकड़ रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गया।
यह हादसा शहीद भगत सिंह ब्रिज के पास भूपालपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ। युवक के बह जाने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत प्रशासन व राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग को खबर दी। इसके बाद गोताखोरों और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। पूरी रात चले अभियान के बावजूद शेरू का कोई सुराग नहीं मिला।
सोमवार सुबह स्थानीय तैराकों ने नदी में कुछ दूरी पर एक गहरे गड्ढे में फंसा हुआ शव देखा। उन्होंने साहस दिखाते हुए शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल भिजवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
गाजा की दर्दभरी तस्वीरें आपको परेशान? मेंटल हेल्थ टिप्स जो लाएंगे राहत!
जिस बस को` चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पति चर्चा में है ये कपल
चीन और रूस के शक्तिशाली वायु रक्षा प्रणाली: अमेरिका के लिए खतरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, मुआवजे का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पाठ्यक्रमों की मान्यता जांचने के आदेश दिए