देहरादून, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में राज्य के 12 जिलाें में सुबह से मतदान हाे रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार काे ऊधमसिंह नगर जिले में नगला तराई में स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र पर अपनी माता के साथ मतदान
किया। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हाे रहा है। इसके लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नगला तराई में स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र पर अपनी माता बिशना देवी के साथ पहुंचे और दाेनाें ने बूथ नम्बर 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। इस माैके पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
खबर लिखे जाने तक पौड़ी जिले के 8 विकासखण्डों पाबौ, खिर्सू, रिखणीखाल, नैनीडांडा, थलीसैण, एकेश्वर, पोखड़ा व बीरोंखाल में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। जिले के अलग-अलग बूथाें पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डाॅ धन सिंह रावत ने भी मतदान किया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सुबह अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर में मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील भी थी। रुद्रप्रयाग जिले में मौसम सामान्य है। जिले के अगस्त्यमुनि, जखोली और उखीमठ विकासखंड में 459 पोलिंग बूथों और जनपद चमोली के विकासखंड ज्योर्तिमठ, थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी 258 मतदान केंद्रों (बूथों) पर मतदान हाे रहा है। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुँचकर मतदान कर रहे हैं।
मतदान केन्द्राें पर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
दिल्ली में जलभराव की समस्या का समाधान कर रही सरकार : मोहन सिंह बिष्ट
वांग यी ने आसियान महासचिव से मुलाकात की
ट्यूरिंग पुरस्कार विजेता रॉबर्ट टार्जन के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
चौथा टेस्ट : 311 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन, भारत की खराब शुरुआत
ENG vs IND 2025: 'बुमराह दुर्भाग्यशाली रहे हैं'- जोनाथन ट्रॉट ने बताया मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत के संघर्ष का कारण