उन्नाव, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . भारत सरकार फरवरी 2026 में नई दिल्ली में इंडिया एआई इम्पैक्ट सम्मेलन 2026 का आयोजन करने जा रही है. इसी के पूर्व-आयोजन स्वरूप ‘एजेंटिक एआई फाउंडर्स हैकथॉन’ का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी Uttar Pradesh द्वारा किया गया है. देश भर के 20,000 से अधिक युवाओं का इस मंच पर एकजुट होना यह दर्शाता है कि भारत के युवा अब सिर्फ नौकरी पाने वाले नहीं, बल्कि अपने इनोवेशन और स्टार्टअप्स के माध्यम से रोज़गार देने वाले बन रहे हैं. अब वह दिन दूर नहीं जब भारत एआई का विश्वगुरु बनेगा. यह बातें Saturday को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर जय इंदर सिंह संधू ने कही.
भारत की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी Uttar Pradesh ने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय एजेंटिक एआई फाउंडर्स हैकथॉन – हैक विथ Uttar Pradesh आयोजित किया. यह विशेष आयोजन एक से दो नवम्बर तक चलेगा.
दरअसल, फरवरी 2025 में पेरिस एआई एक्शन समिट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सह-अध्यक्षता किए जाने के बाद, भारत ने दुनिया को एआई क्षेत्र में अपनी गंभीर प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता का संदेश दिया था. इसी क्रम में, भारत सरकार फरवरी में नई दिल्ली में इंडिया एआई इम्पैक्ट सम्मेलन 2026 का आयोजन करने जा रही है, जिसके पूर्व-आयोजन स्वरूप यह हैकथॉन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी Uttar Pradesh द्वारा आयोजित किया गया है.
इस मेगा इवेंट में देशभर से आए 20,000 से अधिक युवा इनोवेटर्स अपनी रचनात्मकता, विचारशीलता, और तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन करेंगे. इस आयोजन में ब्लैकबॉक्स एआई ने आधिकारिक एआई पार्टनर के रूप में सहयोग किया, जबकि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, आईबीएम, जेमिनी और परप्लेक्सिटी जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक संस्थान इसके कोलैबोरेटर्स रहे.
इस प्रतियोगिता में Uttar Pradesh के 10,000 से अधिक छात्र और भारत के विभिन्न राज्यों से 10,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. जिनमें आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों सहित 300 से अधिक कॉलेजों से 4,300 टीमों ने भाग लिया है. प्रतियोगिता में कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है.
Uttar Pradesh की बात करें तो 2047 तक विकसित भारत का सपना एआई सिटी के माध्यम से साकार होगा. एआई सिटी केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के तकनीकी भविष्य का ब्लूप्रिंट है. यूपी से ही 10,000 से अधिक छात्रों का इस हैकथॉन में शामिल होना इस विज़न की सफलता का प्रतीक है, और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी Uttar Pradesh में आयोजित यह ‘एजेंटिक एआई फाउंडर्स हैकथॉन’ इस सपने को हकीकत में बदलने का पहला बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

पहले पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाई, फिर दुकानदार पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, सतना में खौफनाक वारदात

जॉब के लिए बुला रहा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का देश! स्किल वर्कर्स के लिए लॉन्च करेगा नया वर्क वीजा

नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने का संकल्प दोहराया, लेबनान से हिज्बुल्लाह पर लगाम लगाने को कहा

सुनील शर्मा ने नागसेनी के पड्यारना में चल रहे केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की

करंट से पत्नी को बचाने में पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर





