Next Story
Newszop

जलजनित रोगों से बचाव के लिए, उबाल कर पीये पानी : डॉ गोपाल

Send Push

मंडी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के करसोग खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि मॉनसून सीजन के दौरान जलजनित रोगों का खतरा बढ़ जाता हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बारिश और बाढ़ के बाद पानी दूषित हो जाता हैं और पानी के दूषित होने से जल जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है ।

उन्होंने बताया कि दूषित पानी का प्रयोग करने से उल्टी, दस्त और बुखार आदि होना स्वाभाविक है। लेकिन बचाब और इलाज के अभाव में यह रोग जानलेवा भी हो सकते हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग ने स्वास्थ्य खंड करसोग के सभी लोगों से आग्रह किया है कि मॉनसून सीजन के दृष्टिगत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि पीने के पानी को कम से कम 10 मिनट तक अवश्य उबाल लें और फिर ठंडा होने पर पेयजल के रूप में, उस उबले हुए पानी का ही प्रयोग करे ।

उन्होंने बताया कि करसोग खंड के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी संस्थान, इस समय अलर्ट मोड पर है और स्वास्थ्य खंड करसोग में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां और उपकरण आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि बीमारी की आशंका होने पर या बीमार होने की स्थिति में शीघ्र अति शीघ्र अपने नज़दीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करे ताकि समय रहते उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now