New Delhi, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) .
Indian क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी.
विकेटकीपर-Batsman जितेश शर्मा को टीम की Captain ी सौंपी गई है, जबकि Punjab के ऑलराउंडर नमन धीर उपCaptain होंगे. वहीं, युवा Batsman ी सनसनी वैभव सूर्यवंशी को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक कतर में खेला जाएगा. भारत को ग्रुप बी में ओमान, यूएई और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है. टीम 14 नवंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मुकाबले वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेले जाएंगे.
वहीं, ग्रुप ए में बांग्लादेश ए, हांगकांग, अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए की टीमें होंगी.
भारत ए की पूरी टीम इस प्रकार है:
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नहल वडेरा, नमन धीर (उपCaptain ), सुर्यांश शेजगे, जितेश शर्मा (Captain /विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैषक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिजवी, शेख राशिद.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

पीएम मोदी के भी धुर विरोधी हैं न्यूयॉर्क के मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी, नेतन्याहू से तुलनाकर बताया था वॉर क्रिमिनल

Russian Crude Oil: भारत, चीन, तुर्की... तीनों देशों ने लिया ऐसा फैसला कि रूस को होने लगा नुकसान, ट्रंप का आदेश बना मजबूरी!

पश्चिम बंगाल एसआईआर : बीएलए की नियुक्ति में भाजपा सबसे आगे, सत्तारूढ़ टीएमसी को भी पछाड़ा

ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीते, ये पद पाने वाले पहले मुस्लिम होंगे

प्रियंका आज बिहार में करेंगी दो जनसभाएं




