दुमका, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । डकैती कांड का गोपीकांदर पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में पाकुड़ जिला के बासकन्द्री गांव निवासी सदाम अंसारी, गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव निवासी गुरूमल और मनसार परवेज एवं सोनारपाड़ा निवासी सुदर्शन मंडल शामिल है।
पुलिस ने सभी को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। अब भी एक आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर लुटे गए 10 भर चांदी, नाक का सोना, दो चांदी का माला, एक चांदी का अंगूठी और नकद 4500 रुपये बरामद करने में सफल रही। पुलिस वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद करने में सफल हुई। मामले को लेकर पुलिस का अनुसंधान जारी है।
एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 15 जुलाई को थाना क्षेत्र के अरीचुआं गांव के नयन कुमार राय के घर में संचालित होटल और दुकान से नकाबपोश पांच अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दो लाख नकदी सहित 60 भर चांदी, 2 भर सोना, अंगूठी सहित राशन दुकान का समान सहित अन्य समाग्री की डकैती कर ली थी। इस दौरान अपराधियों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी किया था। होटल व घर में मौजूद पांच सदस्यों को एक कमरे में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपितों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
गया में डॉक्टर को तो सुपौल में सुधा डेयरी के कर्मचारी को मारी गोली, पटना में महिला की हत्या; बिहार में अपराधियों का तांडव
पति-पत्नी के बीच झगडा हो रहा था, वे दोनों तेजी से एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे, यह सब देखकर संत ने अपने सभी शिष्यों से पूछा कि आखिर लोग गुस्से में इतना…….
“कुछ समझ नहीं आ रहा तो उसे करंट दे दो…” — देवर के प्यार में अंधी पत्नी ने तड़पा-तड़पा कर ले ली पति की जान, इंस्टाग्राम चैट ने खोल दी सारी पोल
बड़ी खबर LIVE: लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, शिखर धवन ने कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं
अनोखी घटना: एक महिला ने दो पुरुषों से बनाए संबंध, जुड़वा बच्चों की मां बनी