वाराणसी,10 मई . लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में शनिवार को कर्जदारों के दबाब से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया.
जानकारी के अनुसार हुकुलगंज दुर्गामंदिर के पीछे रहने वाला युवक सागर विश्वकर्मा (30)किसी निजी कंपनी में कंपनी में काम करता था. प्रतिदिन की भांति वह अपने काम से शाम को घर लौटा और सीधे अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर पंखें के हुक में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. कुछ देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया. आसपास के लोग घर में पहुंचे तो परिजनों ने उनके सहयोग से बंद दरवाजे को किसी तरह तोड़ कर सागर को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार सागर ने कर्ज लिया हुआ था. कर्जदार ब्याज समेत धन वापस लौटाने के लिए लगातार घर आकर दबाब बना रहे थे. इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर माॅर्चरी के लिए भिजवा दिया गया. मामले की छानबीन चल रही है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
इन कामों को करने से रूठ जाती हैंˈ मां लक्ष्मी फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत
'चुनाव आयोग जानता है उसका डेटा फटेगा…', राहुल गांधी ने बताया क्यों नहीं कर रहे हलफनामे पर दस्तखत!
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
मानहानि केस: सुप्रीम कोर्ट ने मेधा पाटकर की सजा को रखा बरकरार, एलजी सक्सेना के वकील बोले- मामला अंतिम चरण में
जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर या शार्दुल नहीं! पूर्व ऑलराउंडर का मानना विदेशी पिचों पर टेस्ट में इस स्टार ऑलराउंडर की कमी खल रही है इंडिया को