सहारनपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के सहारनपुर जिले में शहर से सटे गांव शेखपुरा कदीम में टायरों से तेल निकालने वाली एक फैक्टरी का बॉयलर फट गया. इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई और पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. बॉयलर फटने से फैक्टरी में गैस का रिसाव होना भी बताया जा रहा है. आशंका है कि दोनों मजदूरों की मौत झुलसने के बाद दम घुटने से हुई है. दमकल कर्मियों ने मजदूरों के शव फैक्टरी से बाहर निकाले.
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में हुई. यहां टायरों से तेल निकालने वाली एक फैक्टरी है. एक सप्ताह पहले ही इसका उद्घाटन हुआ था. sunday देर शाम फैक्टरी सामान्य तरीके से चल रही थी. अचानक बॉयलर फटने से बाद आग लग गई. इसके बाद गैस रिसाव हो गया. सूचना पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायल मजदूरों को अस्पताल भिजवाया गया. इस दौरान दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी. पांच मजदूर घायल हैं.
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि बॉयलर फटने से आग लगी है. इसके बाद गैस का रिसाव हो गया. माना जा रहा है कि झुलसने के बाद मजदूर निकल नहीं सके और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. दुर्घटना कैसे हुई इसका भी पता लगाया जा रहा है. जो भी दोषी होंगे खिलाफ कार्रवाई होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / शिवमणि भारद्वाज
You may also like

लखनऊ में अंसल कंपनी पर 18 लाख की ठगी का मामला, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज, अब तक 285 FIR

अजरबैजान को पाकिस्तान से JF-17 मिलते ही हरकत में आर्मेनिया, भारत के Su-30MKI पर नजर, बड़ी डील की संभावना!

28 अक्टूबर को छठ के लिए सब बंद! स्कूल-ऑफिस में छुट्टी, जानिए पूरी डिटेल

सरकारी बैंकों में अब 49% तक विदेशी निवेश की तैयारी! RBI और वित्त मंत्रालय बना रहे प्लान

भारत ने क्या किया कि थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, कराची से लाहौर तक विमानों का रास्ता बदला




