भोपाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायसेन वृत्त में विद्युत मीटर रीडिंग के दौरान गड़बड़ी करने वाले 2 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही 14 मीटर रीडरों को कार्य में लापरवाही के लिये नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
रायसेन वृत्त के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सिलवानी वितरण केन्द्र के मुआर पाठ सब स्टेशन के मीटर रीडर दीपक जाटव तथा सेवांस्नी सब स्टेशन के मीटर रीडर अंकित सेन की सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही ऐसे मीटर रीडर जिनका परफॉर्मेंस लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाया गया, इन 14 मीटर रीडरों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नोटिस जारी किये गये हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बार्सिलोना में मकार्बार्ना का किया दौरा
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर, पुलिस से कर दी शिकायत, बोला साहब बचा लीजिए˚
शौर्य दत्ता की उपलब्धि पर हिंदी साहित्य भारती ने दी बधाई
रिम्स में अग्निशमन विभाग ने की मॉक ड्रिल और दिया प्रशिक्षण
बांधों में हो रही जल आवक के कारण एनएच-11बी मार्ग बंद