गोरखपुर, 4 मई . अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज, हरिद्वार के सतत् मार्गदर्शन में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गोरखपुर ने राप्तीनगर क्षेत्र के गणेशपुरम में स्थित गायत्री चेतना केंद्र पर पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए 26 जन को गायत्री महायज्ञ में वैदिक मंत्रों की आहुति प्रदान कर उनके आत्मा की शांति और सदगति की विशेष प्रार्थना की गई.
रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ दीना नाथ सिंह ने बताया कि आज गायत्री चेतना केंद्र पर प्रातः 10 बजे से गायत्री महायज्ञ गायत्री महामंत्र से मुख्य यजमान गौरी शंकर गुप्ता – उषा गुप्ता एवं सह यजमान राज मोहन गुप्ता – अनुराधा गुप्ता ने शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में देव शक्तियों को आवाहित करने के पश्चात 15 मिनट मौन गायत्री मंत्र जप कर विराट गुरुसत्ता से प्रार्थना किया गया कि पहलगाम में आतंकी हमले मे 26 शहीद दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें. ततपश्चात गायत्री महामन्त्र एवं महा मृत्युंजय मंत्र की 108-108 आहुति प्रदान कर उनकी आत्मा को शांति और सदगति की विशेष प्रार्थना की गई. तत्पश्चात दिव्य भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया.
यज्ञ पश्चात मुख्य ट्रस्टी डॉ दीना नाथ सिंह ने अनुदेशक शिक्षक विक्रम सिंह को गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ का संरक्षक एवं सेवानिवृत्त अवधेश तिवारी को आगामी कार्यक्रम दम्पति सम्मेलन का संयोजक बनाया है.
मुख्य ट्रस्टी ने कहा कि आशा ही नही, वरन पूर्ण विश्वास है कि विक्रम सिंह संगठन को मजबूत करने और अवधेश तिवारी दम्पति सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करेंगें.
कार्यक्रम को वरिष्ठ परिव्राजक इंदल सिंह एवं संगीत रामहंस सिंह मौर्य के द्वारा सम्पन्न कराया गया.
कार्यक्रम का संचालन युवा समन्वयक राज कौशिक एवं व्यवस्थापक चंदन गुप्ता, राजवीर शाही एवं जितेंद्र वर्मा ने किया.
अंत में मुख्य ट्रस्टी डॉ दीना नाथ सिंह उपस्थित पूज्य गुरुदेव के सृजन सेनानी/ श्रद्धालु भाई बहिनों के प्रति हृदय से आभार धन्यवाद व्यक्त किया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से निक्की शाही, अनिता सिंह, मीरा वर्मा, मालती सिंह, उषा गुप्ता, कमलेश सिंह, ऋतु सिंह, रिया सिंह, भोजवाल समिति के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार भोजवाल, साहित्य स्टाल प्रमुख केशव प्रसाद निगम, दिनेश कुमार सिंह, विक्रम सिंह, राज कौशिक, चंदन गुप्ता, राज कुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, शिव शंकर गुप्ता, रामहंस सिंह मौर्या, अवधेश तिवारी, ट्रस्टी राधेश्याम गौड़, गौरीशंकर गुप्ता, जितेंद्र वर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भाई बहिन उपस्थित रहे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
महिला के साथ 31 घंटे तक सामूहिक बलात्कार, जीजा ने लिए साली से मजा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश 〥
OYO में रूम बुक करके कपल्स करते थे 'वो वाला' काम, जब दरवाजा खुला तो STF का ठनका माथा, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग!! 〥
हिंदू युवती को आधी रात में लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, सनातनियों ने घेर लिया पूरा थाना, पुलिस को 4 घंटे का अल्टीमेटम! 〥
बस ने महिला को रौंदा, मौत: हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार 〥
युवक ने 35 प्रेमिकाओं से ठगी की, अब जेल में