जयपुर, 23 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बुधवार को भरतपुर में कार्रवाई करते हुए चक नम्बर तीन भरतपुर के पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपित यह रिश्वत मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में मांगी थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि चक नम्बर तीन भरतपुर का पटवारी तुलाराम उसके मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में पांच हजार रुपये की मांग रहा है. इस पर एसीबी ने इस रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया. जहां सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. इस पर एसीबी टीम धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है.
—————
You may also like
चाचा को दरवाजे पर देख दौड़ी भतीजी, टूटे-फूटे घर में ले गई अंदर, फिर जो हुआ पुलिस भी सहम गई! 〥
दो नाबालिग छात्राओं के साथ बस में कंडक्टर समेत यात्रियों ने की छेड़छाड़, इज्जत बचाने चलती बस से कूदीं 〥
Aaj Ka Panchang 5 May 2025 : आज श्री बगलामुखी जयंती, जानें शुभ मुहूर्त का समय
मात्र 31 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर, 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ 〥
कीारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की MET गाला 2025 की तैयारी