Next Story
Newszop

अनुव्रत मंडल को देखने जाएंगे काजल शेख, लेकिन विवादित ऑडियो पर चुप नहीं रहे तृणमूल नेता

Send Push

कोलकाता, 04 जून (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बांग्ला राजनीति में विवादों से घिरे ‘बीरभूम के बाघ’ के नाम से मशहूर अनुव्रत मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पुलिस अधिकारी को गाली देने के आरोप और वायरल ऑडियो क्लिप के बाद जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, वहीं उनकी तबीयत खराब बताकर वह लगातार पुलिस तलब से बच रहे हैं। इस बीच उन्हीं की पार्टी के नेता काजल शेख ने उन्हें देखने जाने की बात कहकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है।

हालांकि काजल शेख को अनुव्रत विरोधी माने जाने के बावजूद उन्होंने इस पूरे विवाद पर संयम बरता है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीरभूम पुलिस को लेकर मुझे अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच चल रही है, इसलिए अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा। पार्टी सर्वोपरि है, वह जो भी फैसला ले, हम स्वीकार करेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अनुव्रत मंडल से मिलने जाएंगे, तो काजल शेख ने बुधवार को कहा कि फोन कर उनका हालचाल लूंगा। अगर समय मिला तो व्यक्तिगत रूप से भी मिलने की कोशिश करूंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे इन दिनों काफी व्यस्त हैं।

बता दें कि बोलपुर थाने के प्रभारी अधिकारी लिटन हालदार को गालियां देने का आरोप अनुब्रत मंडल पर लगा है। इस पूरे विवाद की शुरुआत एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद हुई, जिसमें कथित तौर पर अनुव्रत को अशोभनीय भाषा में पुलिस अधिकारी से बात करते सुना गया। इसी आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर चार धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, जिनमें से दो गैर-जमानती हैं।

रविवार को पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था, लेकिन अनुव्रत मंडल खुद न जाकर अपने वकील विपदतारण भट्टाचार्य को भेजा। वकील ने पुलिस को एक मेडिकल सर्टिफिकेट सौंपा जिसमें कहा गया कि अनुव्रत बीमार हैं और उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। हालांकि, मेडिकल सर्टिफिकेट में उनकी बीमारी का कोई स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया है, जिससे संदेह और बढ़ गया है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now