मुरादाबाद, 06 मई . मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक और उसके परिजनों पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि इकरार नाम के युवक ने उससे राज ठाकुर बनकर शादी रचा ली. युवक पर झूठ बोलकर शादी करने, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि आरोपित ने अपने भाइयों से गैंगरेप कराया. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना मझोला पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
थाना मझोला के बुद्धि विहार इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है. साल 2022 में उसकी मुलाकात युवक से हुई, जिसने खुद का नाम राज ठाकुर बताया. उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए उसने शादी कर ली. आरोप है कि काफी दबाव बनाने पर वह अपने गांव भोजपुर के पीपलसाना ले गया जब पता चला कि वह मुस्लिम संप्रदाय से है. उसने आरोपित और उसके परिवार वालों से पूछा तो आरोपित, उसके भाई, मां और अन्य लोगों ने इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया. आरोपित के भाइयों ने उसे डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत पुलिस में की तो मझोला पुलिस ने केवल दहेज प्रताड़ना और मारपीट, धमकी देने का केस दर्ज किया. मामले में पीड़िता और उसके साथ पहुंचे हिन्दू युवावाहिनी के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि पीड़िता ने पहले ही दहेज प्रताड़ना का केस मझोला थाने में दर्ज करा रखा है. अब नया प्रार्थनापत्र दी है. उसके शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करके लिए थाना मझोला एसएचओ आरपी शर्मा को निर्देशित किया गया है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
इस स्थिति में किसी से भी रिश्ता बनाने को तैयार हो जाती हैं लड़कियां, ये सच आपने पहले नहीं सुना होगा ˠ
सब्जी विक्रेता के खाते में 172 करोड़ का रहस्य: आयकर विभाग का नोटिस
ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे ˠ
जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई, उन्हें किया तबाह, पाक सेना को नहीं बनाया निशाना: रक्षा मंत्रालय
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर किया बड़ा ऐलान, सिडनी टेस्ट के बीच कही ये बात ˠ