रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक रविवार को कांके रोड स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में हुई।
बैठक की अध्यक्षता बीसीआइ प्लेटिनम के अध्यक्ष डॉ सजीत कुमार ने की। उन्होंने एक माह में हुए कारोबार की समीक्षा की और खुशी जाहिर करते कहा कि एक-दूसरे के सहयोग से सदस्यों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। बीसीआइ के एप्प के माध्यम से भी सदस्यों का रिफरेंसस दें, ताकि व्यापार का दायरा बढ़ सके। बैठक में एक अक्टूबर से बीसीआइ प्लेटिनम के नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष जुली कुमारी, सचिव रोहन साहा और कोषाध्यक्ष अमर बाजोरिया चुने गये।
वर्तमान निदेशक और मेंटर किशोर मंत्री ने आने वाली टीम को बधाइयां दी। मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि व्यवसायी एक-दूसरे के सहयोग से व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं। रेफरल देने वाले सदस्यों की जिम्मेवारी होती है कि सही और उचित कीमत पर लोगों को उत्पाद मिल सके। साथ ही सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दें।
बैठक में बीसीआइ के सदस्यों को माह में कितना कारोबार मिला, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही नये विजिटर्स ने अपने अनुभव शेयर किये। बैठक में 21 सितंबर को होने वाले चेंबर चुनाव में आदित्य मल्होत्रा टीम को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार, राम बांगड़, सुनील सरावगी, बीसीआइ के निदेशक धीरज ग्रोवर, शिव कुमार सिंह, रमेश कुमार, अजय कुमार, बीसीआइ प्लेटिनम की उपाध्यक्ष सोनाली चौधरी, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार वर्मा, सदस्य जुली कुमारी, रोहन साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट
दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां! RAW और ISI की पोजिशन देखकर चौंक जाएंगे आप
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना