पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के भेलाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भेलाही नहर चौक से आगे सैनिक रोड के समीप झाड़ी में छुपाकर रखे 107 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 53 लाख रूपये से ज्यादा आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार नेपाल से तस्करी कर लायी गई गांजा की खेप को रात के अंधेरे में अन्यत्र भेजने की योजना थी।हालांकि पुलिस ने उसे बरामद कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। । इस गांजा तस्करी में शामिल दो गांजा तस्करों की संलिप्तता पाई गई है,जिसपर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है।
रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनन्द ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस रास्ते गांजा की बड़ी खेप निकलने वाली है।इस पर दंडाधिकारी को नियुक्त करते हुए जांच दल का गठन किया गया। जांच दल भेलाही नहर सैनिक रोड पर पंहुचा तो पुलिस वाहन को देखते ही दो लोग भागने लगे,संदेह पर पुलिस जब उस जगह पहुची तो झाड़ी में छुपाकर रखे 9 बंडलों में करीब 107 किलो गांजा बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया की इस गांजा तस्करी में राजेश भगत व अवधेश भगत की संलिप्तता पाई गई है।जिस पर बिधि सम्मत करवाई की जा रही है। टीम में एसडीपीओ के अलावे भेलाही थानाध्यक्ष गौरव कुमार,एएसआई राजीव नयन सिंह व भेलाही थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
तेलंगाना: कांग्रेस की 15 सितंबर को बीसी डिक्लेरेशन रैली, दो लाख लोगों को जुटाने की तैयारी
अगला लक्ष्य विश्व कप है, एशिया कप हॉकी जीतने के बाद खिलाड़ियों ने भरी हुंकार
त्रिपुरा : भाजपा की सहयोगी टिपरा मोथा पार्टी 9 सितंबर को कई मांगों को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी
रामकृपाल यादव और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने विपक्ष पर बोला हमला
पंजाब में बाढ़ की स्थिति अत्यंत भयावह, मान सरकार पूरी तरह विफल: भूपेश बघेल