अगली ख़बर
Newszop

जबलपुर के यश घनघोरिया बने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Send Push

जबलपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरुवार को Madhya Pradesh युवक कांग्रेस के चुनाव परिणाम को घोषित ही गए हैं. इसमे जबलपुर से यश घनघोरिया ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में जीत दर्ज की है. यश पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के बेटे हैं. यश को पिता से विरासत में मिले राजनैतिक भविष्य में यह पहली और बड़ी सफलता है.

यश को सबसे ज्यादा 3 लाख 13 हजार 730 वोट मिले हैं. जबकि भोपाल के अभिषेक परमार 2,38,780 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे हैं.15 लाख युवाओं ने मेंबरशिप फार्म भरे थे. युवा कांग्रेस के इस चुनाव में प्रदेशभर से 15 लाख से अधिक युवाओं ने सदस्यता ली थी. अप्रैल से जुलाई तक चले अभियान में 14 लाख 74 हजार युवाओं ने सदस्यता शुल्क जमा कर संगठन से जुड़ाव दिखाया. 18 अप्रैल को एमपी में यूथ कांग्रेस के चुनावों की घोषणा के साथ ही सदस्यता शुरू हुई थी.

मीडिया से बात करते हुए यश घनघोरिया ने कहा मैं इस चुनाव में पार्टी की लोकतांत्रिक व्यवस्था से जीता हूं. अब हमारा लक्ष्य है गांधीवादी विचारधारा को हर कोने तक पहुंचाना. उन्होंने कहा कि वे एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे और अंतिम पंक्ति तक पार्टी की नीतियों को ले जाने का प्रयास करेंगे.

यश ने कहा कि वे प्रदेश में शिक्षा नीति को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे. हमारा प्रयास रहेगा कि हर युवा के पास रोजगार का अवसर हो और वह समाज की मुख्यधारा में शामिल हो. यश ने अपने सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा यह जीत मेरी नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं की है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को सफल बनाया.

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें