Prayagraj, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले की साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने Monday को एक साइबर ठग गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ महाकुम्भ के दौरान विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉटेज, टेन्ट, होटल आदि की बुकिंग कर ऑनलाइन ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर एवं साइबर के नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ़्तार ठग मेरठ जनपद के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गोरीपुरा नई भगवतपुरा गांव निवासी शिवांशु भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय देवेन्द्र कुमार शर्मा है. इसके खिलाफ Prayagraj साइबर क्राइम थाना में धारा- 318(4), 319(2), 336(3),338,340(2) Indian न्याय संघिता व 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से इसकी तलाश जारी थी.
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शिवांशु भारद्वाज उपरोक्त द्वारा तीर्थराज Prayagraj में महाकुम्भ के दौरान काँटेज ,टेन्ट, होटल आदि की फर्जी बुकिंग वेबसाइट बनाकर तथा उन वेबसाइटों पर आकर्षक प्रलोभन देकर मुकदमा वादी को गुमराह कर 18 लाख 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी.
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त ने सुनियोजित ढंग से महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों के लिये कॉटेज, टेन्ट, होटल आदि के बुकिंग के नाम पर विभिन्न फर्जी, डुप्लीकेट वेबसाइट बनाई गयी थी. जिसके माध्यम से तीर्थयात्रियों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वी.आई.पी. स्नान एवं दर्शन का प्रलोभन देकर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ऑनलाइन ठगी किया जाता था .
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
दहेज लेने से दूल्हे ने कर दिया` माना, लेकिन नहीं माने ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा
अभिषेक शर्मा को विदेशी लग्ज़री कार मिली, लेकिन भारत में क्यों नहीं चला पाएँगे
कर्नाटक के कोप्पल मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को निजी बस ने कुचला, 3 की मौत,4 घायल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की रायबरेली घटना की निंदा, बोले-यह सामाजिक न्याय के खिलाफ अपराध
Australian Team Announced : भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्टारक लौटे, मार्श करेंगे कप्तानी