सरायकेला, 05 जून (Udaipur Kiran) । जिला खनन विभाग और चांडिल अनुमंडल प्रशासन ने संयुक्त रूप से खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया । इसी क्रम में टाटा-रांची एनएच 33 पर चौका थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदे दो हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
जिला खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने गुरुवार को बताया कि विभाग को चौका थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध बालू भंडारण और परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके आलोक में डीसी नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चौका थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में अलग-अलग स्थानों में टीम ने अवैध बालू परिवहन करते हुए दो हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया।
ओझा ने बताया कि दोनों हाईवा में बालू का चालान था, लेकिन वाहनों में चालान में दर्ज बालू की मात्रा से अधिक बालू लोड था। वहीं वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की करवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि बालू के गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ENG vs IND 2025: पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में हुए शामिल
Arshdeep Singh ने Old Trafford की सीढ़ियों पर किया भांगड़ा, क्या आपने देखा मैनचेस्टर टेस्ट का ये मज़ेदार VIDEO?
सांप के बिलˈ से लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
सेना प्रमुख ने लेह दौरे के दौरान भविष्य के लिए तैयार सेना के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर दिया बल
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद राज्य शासन और रेलवे ने प्रभावित परिवार को जारी की मुआवजा राशि