Top News
Next Story
Newszop

WhatsApp पर किसी ने मैसेज भेजकर कर दिया है डिलीट? जानें वो डिलीटेड मैसेज पढ़ने का आसान तरीका!

Send Push

आजकल हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. दोस्त, परिवार या फिर सहकर्मी, सभी इसके जरिए जुड़े रहते हैं. लेकिन क्या हो जब कोई आपको मैसेज भेजकर तुरंत उसे डिलीट कर दे? दिल में बस यही सवाल आता है कि आखिर उस मैसेज में लिखा क्या था! ऐसे समय में हर कोई उस डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ना चाहता है. अगर आप भी ऐसे ही किसी मैसेज को पढ़ना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक आसान तरीका, जिससे आप जान सकते हैं कि डिलीट किए गए मैसेज में आखिर लिखा क्या था.

डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का Step-by-Step तरीका

आइए जानते हैं वो आसान तरीका जिससे आप WhatsApp Web पर डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • WA Web Plus Extension करें सर्च
    • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जाएं और Google पर “WA Web Plus Extension” सर्च करें. यह एक Chrome Extension है जो आपके WhatsApp Web को और अधिक सुविधाजनक बना देता है.
  • Chrome Web Store से इंस्टॉल करें
    • Chrome Web Store में यह एक्सटेंशन मिल जाएगा. यहां पर “Add to Chrome” पर क्लिक करें. इसके बाद आपको कुछ परमिशन्स मांगी जाएंगी, जिनसे आप सहमत हो जाएं.
  • WhatsApp Web पर वापस आएं
    • अब अपने WhatsApp Web पर वापस जाएं और अपने ब्राउज़र के दाईं ओर ऊपर दिए गए Extension आइकन पर क्लिक करें.
  • WA Web Plus खोलें और डिलीट मैसेज पढ़ने का विकल्प चुनें
    • अब WA Web Plus एक्सटेंशन को ओपन करें. इसमें आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. इनमें से “Restore Deleted Messages” पर टिक कर दें.
  • डिलीट हुए मैसेज को पढ़ें
    • अब आप अपने दोस्त या किसी भी कॉन्टैक्ट की चैट पर जाकर डिलीट हुए मैसेज पर क्लिक करें. यहां आपको वो मैसेज नजर आ जाएगा, जो आपके सामने से डिलीट कर दिया गया था.
  • Loving Newspoint? Download the app now