तीसरे की तलाश कर रही एनडीआरएफ एवं गोताखोर
प्रयागराज, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कालोनी के पास गंगा में स्नान करने गए तीन किशाेर डूब गए। शनिवार को सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने एनडीआरएफ एवं गोताखोरों के सहयोग से दो किशाेर के शव खोज निकाले। जबकि तीसरे किशाेर की तलाश जारी है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुण्डेरा के रहने वाले जितेन्द्र पाल का बेटा शौर्य पाल (14) अपने दोस्त मनीष सोनकर (13) पुत्र गुड्डू सोनकर एवं नमन (15) के साथ शुक्रवार की शाम बगैर परिजनाें काे बताए गंगा स्नान करने चले गए। देर होती देख परिजन उनकी खोजबीन करने लगे। खोजते हुए शनिवार की सुबह पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कालोनी के समीप गोशाला के पीछे गंगा के किनारे तीनों किशाेराें के कपड़े देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तत्काल एनडीआरएफ की टीम से सम्पर्क कर गोताखोरों को लगाकर गंगा नदी में किशाेराें के डूबने की आशंका पर तलाश शुरू कराई। खोजबीन के दाैरान दो किशाेर शौर्य पाल और मनीष के शव बरामद हाे गए। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजन से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शवाें काे पोस्टमार्टम भेज दिया। जबकि तीसरे किशाेर नमन की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
मैं दिखती तो हूं लेकिन… तान्या मित्तल का प्रेमानंद जी से सवाल, जिसने मचाया तहलका!
चंद्र ग्रहण 2025: गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें जरूरी नियम!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता, अक्टूबर में हो सकता है ऐलान
चंद्रग्रहण 2025: इन 4 राशियों पर मंडराएगा खतरा, जानें बचाव के उपाय!
Petrol Diesel Price 07 Sep 2025: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ी कमर, इन राज्यों में सबसे ज्यादा उछाल!