फिरोजाबाद, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के फिरोजाबाद स्थित थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार देर रात वांछित अभियुक्त राशिद को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
अपर Superintendent of Police देहात अनुज चौधरी ने बताया कि 30 अक्टूबर को बृजेश कुमार पुत्र जय दयाल ने दूध की डेयरी मियां बाजार मैन रोड़ सिरसागंज के सामने से अज्ञात चोर द्वारा अपना छोटा हाथी टाटा कम्पनी (यूपी-83-टी-5120 रंग सफेद) चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर सूचना दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी. गिरफ्तारी के लिए 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया.
उन्होंने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार देर रात भावली मोड़ एनएच0-19 पर चैकिंग कर रहे थे तभी एक चार पहिया छोटा हाथी आता हुआ दिखायी दिया. पुलिस टीम ने रोका तो चालक ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी. अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी व लूट का 01 चार पहिया छोटा हाथी (य़ूपी-83-टी-5120 रंग सफेद) बरामद हुए हैं.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान अभियुक्त राशिद पुत्र चाँद खाँ निवासी मिंया बाजार ट्यूबैल नं0 4 दक्षिणी मोहनगंज थाना सिरसागंज के रूप में हुई है जोकि थाना सिरसागंज पर दर्ज मुकदमे में वांछित था. घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
 - India China Cooperation: चीन बनाना चाहता है भारत के साथ जोड़ी... खुलकर कह दी ऐसी बात कि यकीन करना मुश्किल
 - बिहार चुनाव: RJD और रालोजपा उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, शनिवार को होगी सुनवाई
 - संदिग्ध हालत में मिला युवक , इलाज के दौरान मौत...
 - फतेहपुर: पुलिस ने एनकाउंटर में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक को लगी गोली, ट्रक ड्राइवरों को करते थे टारगेट
 - नमदेव शिरगांवकर लड़ सकेंगे महाराष्ट्र ओलिंपिक संघ चुनाव, मिली बड़ी राहत





