राजगढ़, 24 अप्रैल . ब्यावरा नगर में गुरुवार दोपहर शहर थाना से एनडीपीएस के आरोपित को पेशी पर ले जा रहे पुलिस वाहन को बीएसपी कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और नारेबाजी कर हंगामा कर दिया, समझाइश देने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई,जिससे यातायात बाधित हुआ. पुलिस ने प्रकरण में बीएसपी जिलाध्यक्ष सहित 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
जानकारी के अनुसार शहर ब्यावरा थाना का घेराव करने पहुंचे बीएसपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहन को रोक दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया. प्रदर्शन के लिए पहुंचे बीएसपी कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ एसडीओपी का रास्ता रोका, बल्कि एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को अदालत में पेश करने के लिए ले जा रहे पुलिस वाहन को रोक लिया.
बताया गया है कि बीएसपी के जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह वर्मा के साथ दस-ग्यारह कार्यकर्ता बगैर अनुमति व बिना सूचना के थाना का घेराव करने पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने थाना के गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए वाहनों का रास्ता रोक दिया. पुलिस ने एसआई छत्रपालसिंह की शिकायत पर बीएसपी जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह वर्मा निवासी जेपला, विनोद वर्मा निवासी रविशंकर काॅलोनी, सुनील वर्मा, सोनू वर्मा, लेखराम वर्मा निवासी मातामंड ब्यावरा, दिलीप वर्मा निवासी सियाकी बाड़ी, पर्वतसिंह वर्मा निवासी चमारी, लखन वर्मा निवासी अपना नगर, हरीसिंह वर्मा निवासी कांचरी, शिवनारायण वर्मा निवासी सेमलाजागीर और प्रकाशशंकर वर्मा निवासी जेपला के खिलाफ धारा 126(2), 132, 191(2), 221 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
अपने घर में जरूर रखें पीतल के बर्तन, पढ़ें बहुउपयोगी जानकारी…
गुजरात में मिस्त्री को मिला 1.96 करोड़ का जीएसटी नोटिस, मामला बना चर्चा का विषय
जौनपुर में प्रेमी ने युवती की हत्या की, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा
ब्रह्मपुत्र: भारत की अनोखी नदी जो पिता कहलाती है
दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट की बिक्री: जानें इसकी खासियत