बोकारो, 20 मई . गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कंडेर पंचायत स्थित सिमराबेड़ा गांव के दूदू टोला में मंगलवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पुहुराम मांझी (40 ) और जीतन मांझी (55) की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंडेर पंचायत के गोडराबेडा टोला निवासी जीतन मांझी अपने रिश्तेदार सिमराबेड़ा के दुदुटोला निवासी पुहुराम मांझी के यहां गया हुआ था. मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक चबूतरे में बैठकर दोनों बातें कर रहे थे.
बताया जाता है कि चबूतरे के आसपास कई पेड़ थे, तभी गरज के साथ अचानक बारिश होने लगी.
इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आ गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पंचायत की मुखिया भानु कुमारी मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि घटना बहुत ही दुखद है. सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा,उसे पीड़ित परिवार को दिलाने का प्रयास करूंगी.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
आज अपनी राशि के अनुसार अपनाएं ये खास उपाय, चमक सकता है भाग्य और बन सकते हैं रुके हुए काम
Moto G34: किफायती 5G स्मार्टफोन की विस्तृत समीक्षा
Honda Shine 100: बजट में बेहतरीन बाइक का विकल्प
रामपुर में मुस्लिम युवक ने प्रेमिका के लिए अपनाया हिंदू धर्म, की शादी
राजस्थान की बहादुर बेटी ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया, पढ़ें CISF अफसर की सफलता की रोमांचक कहानी