अगली ख़बर
Newszop

ट्रांसजेंडर और आंगनवाड़ी सेविकाओं को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण

Send Push

image

रामगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण के तहत Saturday को डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में टाउन हॉल रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि हज़ारीबाग, विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया. सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समूह के लोगों, अधिवक्ताओं, आंगनवाड़ी सेविका, जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

इस दौरान डीसी ने टाउन हॉल में उपस्थित सभी को सीपीआर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया. उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सभी के साथ साझा की. इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है, विशेष रूप से चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में यह पहल न केवल हमारी आपदा प्रबंधन क्षमताओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह समाज में जागरूक, सशक्त और संवेदनशील नागरिकों के निर्माण का भी प्रतीक है.

उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक या मानव-जनित आपदाएं अप्रत्याशित होती हैं, ले‍किन यदि हमारे पास प्रशिक्षित लोग हो, तो हम किसी भी संकट का सामना अधिक प्रभावी ढंग से कर सकते हैं. आप सभी आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार एवं जीवन रक्षक सहायता प्रदान करके अनगिनत जीवन बचाने में सक्षम होंगे.

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त आशिष अग्रवाल ने उपायुक्त के इस पहल की सराहना की. इस दौरान उन्होंने सभी को आकस्मिक परिस्थितियों में किए जाने वाले कार्य जो प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही है उन्हें अच्छी तरह सुनने और समझने की अपील की. साथ ही किसी भी प्रकार की दुविधा को प्रशिक्षण के दौरान नहीं दूर कर लेने की अपील की.

प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सक और ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से सभी को सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना और दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई.

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें