– 656.18 लाख रुपए की वसूली, छह व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
मीरजापुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश तथा अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में उपखनिजों के अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 1588 वाहनों को पकड़ा तथा 656.18 लाख रुपये की राशि शास्ति (राजस्व क्षतिपूर्ति) के रूप में वसूल की.
वहीं, अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त छह व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 23,837 लाख रुपये के सापेक्ष माह सितंबर तक 11,460.09 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित मासिक लक्ष्य का 120.19 प्रतिशत है. अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर नियंत्रण स्थापित कर यह उपलब्धि हासिल की गई है.
प्रशासन ने बताया कि जनपद में सैंडस्टोन के 20 और बालू के 10 नये क्षेत्रों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सम्मिलित किए जाने की प्रक्रिया जारी है, जिससे भविष्य में और अधिक राजस्व प्राप्त होगा.
खनिज व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा 16 स्टोन क्रेशर प्लांटों की जांच में 496.50 लाख रुपये की धनराशि अधिरोपित की गई, जिसमें से 171 लाख रुपये पहले ही जमा कराए जा चुके हैं.
इसी क्रम में 23 स्टोन क्रेशर स्वामियों पर नियमों के उल्लंघन के कारण 115 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करने वाले पट्टाधारकों पर भी कार्रवाई की गई, जिससे 73 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया.
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि किसी पट्टाधारक, वाहन स्वामी या स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी गंगवार ने कहा कि जनपद में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

नोएडा एयरपोर्ट पर चेहरा होगा बोर्डिंग पास, डिजी यात्रा ऐप करना होगा डाउनलोड, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री

Russia-Ukraine War: ड्रोन हमले में मारा गया हरियाणवी युवक, एक महीने बाद घर पहुंचा शव, रूस में 6 लापता युवकों के परिवार वाले परेशान

सड़क पर चलते-चलते चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, नहीं करना पड़ेगा चार्जिंग के लिए इंतजार, टेस्टिंग शुरू

सिर्फˈ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले﹒

November में OTT पर आएगा मनोरंजन का सैलाब! 'जॉली LLB 3' समेत अगले महीने आ रही 5 बड़ी फ़िल्में और सीरीज




