– गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने नॉर्वे स्थित कोंग्सबर्ग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
नई दिल्ली, 03 जून (Udaipur Kiran) । भारत का पहला ध्रुवीय अनुसंधान पोत (पीआरवी) बनाने के लिए कोलकाता की फर्म गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने नॉर्वे की कंपनी कोंग्सबर्ग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अब भारत के लिए स्वदेशी रूप से पहला ध्रुवीय अनुसंधान पोत (पीआरवी) बनाने का रास्ता साफ हो गया है।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 2 जून को ओस्लो, नॉर्वे में समुद्री व्यापार मेले नॉरशिपिंग के दौरान इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। ये एमओयू भारत की कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) और नॉर्वे की कोंग्सबर्ग कंपनी के साथ किए गए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति थे।
मंत्रालय के मुताबिक जीआरएसई और नोग्सबर्ग के बीच यह समझौता भारत के जहाज निर्माण क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि इसे पीआरवी विकसित करने के लिए डिजाइन विशेषज्ञता प्राप्त होगी। साथ ही राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (एनसीओपीआर) की आवश्यकता को ध्यान में रखा जाएगा, जो इसका उपयोग ध्रुवीय और दक्षिणी महासागर क्षेत्रों में अनुसंधान गतिविधियों के लिए करेगा।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल नोर-शिपिंग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नॉर्वे की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। साथ ही वे डेनमार्क की भी यात्रा करेंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक समुद्री क्षेत्र के नेताओं के साथ समुद्री संबंधों को और मजबूत करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
राजस्थान: स्कूल बिल्डिंग गिरने से मारे गए बच्चों के अंतिम संस्कार में क्या टायरों का इस्तेमाल हुआ? हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला है
Chhindwara News: उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी, किसान ने जान पर खेलकर बचाए बैल; छिंदवाड़ा में साहस की मिसाल
'खुशी की बात', फडणवीस ने कहा- राज की मातोश्री यात्रा में कुछ भी राजनीतिक नहीं, उद्धव को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बाइक सवार व्यापारी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
सुभासपा पूरे प्रदेश में पंचायती त्रिस्तरीय चुनाव संगठन के बल पर लड़ेगी: अरविंद राजभर