– अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें और विश्वविद्यालय को उच्चतम शिखर तक ले जाने में सहभागी बनें, जिससे इस विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा कायम रह सके.
उप Chief Minister शुक्ल शुक्रवार को रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.
उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों को पद नहीं बल्कि जिम्मेदारी मिली है उसे वह सभी के समन्वय से मिलकर कार्य करें. उप Chief Minister ने कहा कि विकास का मूल लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की उपलब्धता है. रीवा में इस क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य कराये जा रहे हैं. कर्मचारी संगठन के केन्द्रीय विश्वविद्यालय की मांग पर उप Chief Minister ने कहा कि गुण, दोष का आंकलन करते हुए विवरण दें, जिससे इस दिशा में प्रयास हो सकें. उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामना दी.
सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि आपसी गुटबाजी को छोड़कर विश्वविद्यालय के विकास के लिये सभी समवेत हों. कुलगुरू प्रो. राजेन्द्र कुमार कुडरिया ने कहा कि कर्मचारियों, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों के समुचित सहयोग से ही विश्वविद्यालय ऊंचाईयों की ओर अग्रसर होगा. कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष डॉ. बुद्धसेन पटेल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाये जाने की मांग की.
कार्यक्रम में विधायक प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कुल सचिव सुरेन्द्र सिंह परिहार सहित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी, प्राध्यापक, गणमान्यजन तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

होटल मेंˈ क्यों बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप﹒

मेकअप काˈ कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video﹒

पथरी काˈ जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द﹒

रात भरˈ भिगोकर खाइए ये 3 चीज़ें और देखिए कैसे आपकी सेहत 10 गुना हो जाती है बेहतर !﹒

लड़की नेˈ लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब﹒




