पश्चिम मेदिनीपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दांतन प्रखंड के मोहनपुर कॉलेज से शियालसाई मार्ग पर स्थित पुल शुक्रवार दोपहर अचानक भारी बारिश के वजह से धंस जाने से इलाके में यातायात बाधित हो गई. पुल धंसने का दृश्य देखने मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई.
पुल टूटने से कॉलेज और आसपास के गांवो का संपर्क बाधित हो गया है. कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की हालत लंबे समय से जर्जर थी, लेकिन प्रशासन ने मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है. फिलहाल मौके पर विभागीय अधिकारियों के पहुंचने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे.
जानकारों के अनुसार लगातार बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही से पुल की नींव कमजोर हो चुकी थी. समय रहते मरम्मत की जाती तो आज यह दुर्घटना नहीं होती. अब स्थिति यह है कि वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करनी पड़ रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो` वजनी रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे` 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता` 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
शराब का सीमित सेवन और नई भाषाएँ: एक शोध का परिणाम