मीरजापुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . विंध्याचल धाम में Saturday रात मां विंध्यवासिनी दीपदान महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. मंदिर प्रांगण दीपों की उज्ज्वल रोशनी से ऐसा आलोकित हुआ कि मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो. हर कोना जलते दीपों से जगमगा उठा और पूरी विंध्यधाम नगरी आस्था, भक्ति और सौंदर्य का संगम बन गई.
पूरे मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया, फूलों की झालरों और दीपमालाओं से सुसज्जित विंध्याचल का दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत अनुभव रहा. दीपों की लहरों के बीच मां विंध्यवासिनी का दरबार सितारों की भांति झिलमिलाता रहा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार रहे. वहीं विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, वरिष्ठ Superintendent of Police सोमेन बर्मा, एसपी सिटी नितेश सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में भारत की गौरांगी गौरी (रूपम पांडे) ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. उनके सुरों से पूरा धाम जय मां विंध्यवासिनी के जयघोष से गूंज उठा.
महोत्सव के मुख्य व्यवस्थापक एवं संयोजक प्रधान पुजारी शेखर शरण उपाध्याय रहे, जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभु सिंह (धनबाद) और प्रमोद कुमार (हैदराबाद) ने आयोजन में विशेष सहयोग किया.
भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारु रही. दीपों की लौ और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनियों से विंध्याचल धाम देर रात तक देवीमय वातावरण में डूबा रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

जबलपुरः अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फरमान के शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के आरोप

अखंड समाज, सार्वभौम व्यवस्था के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ जीवन विद्या सम्मेलन

शाहरुख खान ने थिएटर में दर्शकों के बीच काटा बर्थडे केक और की मुलाकात, मन्नत के बाहर खड़े फैंस करते रहे इंतजार

Shafali Verma ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाल दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनीं

भारतीय टीम बनी चैंपियन, महिला वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया




