मीरजापुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना कछवां क्षेत्र में हुए हत्या के एक पुराने मामले में न्यायालय ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपित को आजीवन कारावास और 26,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. पुलिस की प्रभावी पैरवी और गवाहों के सशक्त बयान के आधार पर यह फैसला आया.
मामला 28 अप्रैल 2022 का है, जब थाना कछवां क्षेत्र के गोधना गांव निवासी जीतलाल पाल पुत्र आत्माराम पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता आत्माराम पाल की कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की और नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.
प्रकरण की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी सच्चिदानंद तिवारी, विवेचक उप निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, कोर्ट मुहर्रिर आरक्षी वेद प्रकाश यादव, मुख्य आरक्षी हवलदार सिंह यादव, तथा पैरोकार मुख्य आरक्षी निजाम अली द्वारा प्रभावी पैरवी की गई. सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर एएसजे-प्रथम संतोष कुमार गौतम की अदालत ने आरोपी राकेश पाल पुत्र बजरंगी पाल निवासी ग्राम गोधना थाना कछवां को धारा 302 एवं 323 भादवि के तहत दोषसिद्ध मानते हुए आजीवन कारावास तथा 26,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
करवा चौथ व्रत की तैयारियों में जुटीं महिलाएं, बाजार में रौनक
केदारनाथ में 2024 का टूटा रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
(लीड) आपातकाल में प्रेस का गला घोंटा गया, नागरिक अधिकारों का हनन हुआ: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
इजराइली खुफिया विभाग ने अपहृत नेपाली नागरिक बिपिन जोशी का नया वीडियो जारी किया
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधान` इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान