दतिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार देर रात दाे बाइकों की आमने-सामने की जाेरदार भिड़ंत हाे गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुरसडा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार दाेपहर काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा देर रात दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में दतिया भांडेर रोड चाचा ढाबा के पास हुआ। सौरभ झा और आकाश कोरी बाइक से दबोह से दतिया वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सौरभ और आकाश कोरी की माैके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची दुरसडा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
होलिका मंदिर के पास तारबंदी तोड़े जाने पर भड़का गुस्सा, SDM प्रीति सिंह ने दी सख्त चेतावनी!
सुहागरात की सेज पर पहुंचते ही चीख पड़ी दुल्हन, बहू की आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़ पड़े ससुराल वाले`
चक्रधर समारोह-2025, सुश्री आरू साहू आज छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति देकर स्थानीय संस्कृति की बिखेरेंगी छटा
मनोरंजन से भरपूर 'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज
पिस्तौल के दम पर लूटपाट करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार